Saturday, May 4, 2024
Homeअन्यShame on you Subrata Roy, JB Roy and Sumit Roy : भुखमरी...

Shame on you Subrata Roy, JB Roy and Sumit Roy : भुखमरी की कगार पर दिवंगत सहारा कर्मी का परिवार, भुगतान करने को तैयार नहीं सहारा प्रबंधन 

चरण सिंह राजपूत 

नोएडा। देशभक्ति के नाम पर न केवल निवेशकों बल्कि अपने ही कर्मचारियों को ठगने वाला सहारा प्रबंधन कर्मचारियों को लगातार नौकरी से तो निकाल रहा है पर उनका हिसाब देने को तैयार नहीं।

बात सहारा मीडिया की करें तो स्थिति यह है न तो रिटायर्ड कर्मचारियों को उनका हिसाब मिला है और न ही टर्मिनेट किये गए कर्मचारियों को। इससे दर्दनाक मामला क्या होगा जो कमर्चारी कोरोना काल में दम तोड़ गए उनका भी पैसा देने को सहारा प्रबंधन तैयार नहीं।

ऐसा ही एक मामला नोएडा सहारा मीडिया का सामने आया है। लम्बे समय तक सहारा मीडिया में सेवा देने वाले अमलव सिन्हा की मौत कोरोना से 22 मई 2021 में हो गई थी और अभी तक सहारा ने उनका हिसाब नहीं किया है। अमलव सिन्हा के निधन और सहारा से हिसाब न मिलने की वजह से उनका परिवार भुखमरी के कगार पर है। आर्थिक दिक्कत के चलते उनके परिवार का गुजारा होना भी मुश्किल हो गया है। उनका बेटे की पढ़ाई प्रभावित हो रही है पर सहारा प्रबंधन है कि उस पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। थक हार कर अब  अमलव  सिन्हा की पत्नी सोनाली सिन्हा ने मीडिया हेड सुमित रॉय को एक बड़ा मार्मिक पत्र लिखा है।

इस पत्र में सोनाली सिन्हा ने कहा है अमलव सिन्हा जिनकी आईडी: 6448 है की मृत्यु 22 मई 2021 को कोविड के कारण हो गई थी। उन्होंने सहारा प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि बार-बार अनुरोध करने के बावजूद न उनका पूर्ण और अंतिम भुगतान किया गया और न ही पेंशन जारी की गई है।
उन्होंने इस पत्र में कहा है कि उनके पति ने 28 वर्षों से अधिक समय तक संस्था की सेवा की है। उनके पति की मृत्यु के बाद उनके पास अब आय का कोई स्रोत नहीं है। उन्होंने पीड़ा व्यक्त की है कि इस वित्तीय संकट के तहत जीवित रहना भी मुश्किल हो गया है।
उन्होंने कहा है कि उनका इकलौता बेटा अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाया है। दैनिक जीवन की चीजों की पूर्ति करना उनके लिए बहुत मुश्किल हो गया है। उन्होंने पीड़ा व्यक्त की है कि जिस संस्था को  उनके पति ने 28 वर्ष से अधिक का महत्वपूर्ण समय दे दिया। वह संस्था उनके निधन के बाद उनके परिवार को उनका हिसाब भी देने को तैयार नहीं। उन्होंने पीड़ा व्यक्त की है कि उनके बार-बार अनुरोध के बावजूद प्रबंधन की ओर से जवाब देने की कोई जहमत नहीं उठाई, गई।

उन्होंने इस पत्र में कहा है कि उन्होंने अपने पति के बकाया भुगतान के लंबे समय से लंबित निपटान के लिए कई प्रयास किये गए पर सफलता नहीं मिली। उनकी पीड़ा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने इस पत्र में लिखा है कि उन्हें कार्यालय परिसर में प्रवेश करने की अनुमति भी नहीं दी गई। यह कह दिया  गया कि संबंधित अधिकारी उपलब्ध नहीं है।

 


सोनाक्षी सिन्हा ने आगे लिखा है कि उनसे लिखवा लिया गया कि उनके पति का पीएफ और बकाया भुगतान दे दिया जाएगा पर वह कानूनी कार्यवाही नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि उन्हें उनके पति का न तो पीएफ दिया गया है और न ही पेंशन जारी की गई। उन्होंने फिर से अनुरोध किया है कि उनके पति का भुगतान कर दिया जाए।

एक बेवा ने लगाई दो वक्त की रोटी की गुहार 

अमलव सिन्हा की पत्नी सोनाली सिन्हा ने कहा है कि सहारा के चक्कर काट काटकर थक गए हैं फिर भी यहां के अधिकारियों का दिल नहीं पसीजा। मेरे पति करोना के कारण मरे हुए साल से ज्यादा हो चूका है। घर में खाने को दाना नहीं है।  लोन वाले लोग ऊपर चढ़े हुए हैं।

बेटे की पढ़ाई का आखिरी साल है। सहारा से पैसा मिल जाये तो कम से कम दो वक्त की रोटी तो मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके पति उनसे कहते थे कि सहारा अभी क्राइसिस में है। सहाराश्री ने हमें बहुत सा आश्वासन दिया हुआ है। अभी क्राइसिस में काट लो आगे जिंदगी बहुत ही खुशहाल हो जाएगी। बहुत सारा पैसा मिलेगा। सहारा श्री हमारे परिवार का ध्यान रखेंगे। इसीलिए हमें सभी को उनका साथ देना चाहिए। घर में जो कुछ भी था वह भी बेच बेच कर पीछे 8 साल से खर्चा चलाया। सिर्फ इसी उम्मीद में कि एक दिन जरूर अच्छा आएगा। कोरोना ने मेरा सुहाग छीन लिया और रही बची जिंदगी इन सहारा वालों ने छीन ली। जीवन कैसे गुजरेगा कुछ पता नहीं ? बेज्जती तो अब होती ही नहीं है, अपना पैसा भी भीख की तरह मांग रहे हैं। कहते हैं की कोर्ट केस मत करना। हम तुम्हारा पैसा दे रहे हैं परंतु मेरी किस्मत ही ऐसी है कि मैं दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हूं। आंखों से दिखाई नहीं देता कहां जाऊं, किससे कहूं कोई नहीं सुनता सुना है की पेंशन भी मिल मिलेगी। उसका भी कोई अता-पता नहीं है पीएफ में पैसा फसा हुआ है वह भी नहीं निकल पाया है कहां जाऊं कैसे करूं करूं कुछ पता नहीं कोई तो मेरी मदद करे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments