Thursday, October 31, 2024
Homeअपराधदिल्ली के टैटू आर्टिस्ट ने पैसों के दबाव में दुनिया को कहा...

दिल्ली के टैटू आर्टिस्ट ने पैसों के दबाव में दुनिया को कहा अलविदा

दिल्ली में स्थित कोटला मुबारकपुर इलाके में एक व्यक्ति के आत्महत्या करने की घटना सामने आई है आत्महत्या करने वाले युवक का नाम नरेश चटवाल बताया जा रहा है।

नरेश पेशे से एक टैटू आर्टिस्ट था नरेश का शव मंगलवार शाम “साउथ एक्सटेंशन” स्थित उसकी शॉप से बरामद हुआ है। नरेश के घर वालो का आरोप है की माकन मालिक ने उस पर पैसें देने का दबाव बनाया हुआ था


नरेश के अंकल जिनका नाम अमरनाथ है वो बताते है के अनिल जो की मकान मालिक है उसने नरेश के ऊपर पैसें देना दबाव बनाया हुआ था और साथ ही कोर्ट में केस भी कर दिया था कोर्ट के निर्णय के तहत नरेश ने अनिल को पैसें देने थे लेकिन ये केस सरासर झूठा था नरेश ने मकान मालिक को कोई पैसे नहीं देने थे
मकान मालिक अनिल ने प्रॉपर्टी के कागज़ भी रख लिए थे

अमरनाथ (नरेश के अंकल)

नरेश ने अपने सुसाइड नोट में भी अनिल के पैसों को लेकर दबाव बनाने की बात लिखी है नरेश ने लिखा है के वह समय से अपनी दुकान का किराया अनिल को देता रहा है इसके बावजूद अनिल ने उस पर पैसें देने का दबाव बनाया हुआ है

नरेश का सुसाइड नोट

और इसी के साथ ही नरेश ने अपने दोस्तों से माफ़ी मांगते हुए लिखा है की आत्महत्या के आलावा उसके पास कोई और विकल्प नहीं बचा

नरेश टैटू आर्टिस्ट के साथ एक म्यूजिक बैंड में “ड्रमर” भी था।

उसी बैंड के मुख्य सिंगर “दीनारो ऐश” अपने दोस्त के ऐसे चले जाने के बाद काफी दुखी है उन्होंने नरेश के साथ फोटो डाल कर लिखा “तुम बहुत याद आओगे मेरे भाई”।

दीनारो ऐश

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल “दिल्ली दर्पण टीवी” सब्सक्राइब करे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments