Friday, October 11, 2024
Homeअन्यदिल्ली प्रदेश कांग्रेस कल राजनिवास का घेराव करेगी

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कल राजनिवास का घेराव करेगी

जगदीश पंवार

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आह्वान पर कल दिल्ली प्रदेश कांग्रेस चैाधरी अनिल कुमार के नेतृत्व में किसान आंदोलन के समर्थन में कल 15 जनवरी को किसान अधिकार दिवस मनाया जाएगा और किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए राजनिवास का घेराव किया जाएगा।

डा.नरेश कुमार चैाधरी अनिल कुमार

राजनिवास की ओर कूच

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और मुंडका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डा.नरेश ने बताया कि कल 15 जनवरी को सुबह 11 बजे दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चैाधरी अनिल कुमार के नेतृत्व में कांगेसी कार्यकर्ता चंदगीराम अखाड़े से हजारों की संख्या में एकत्रित होकर राजनिवास की ओर कूच करेंगे।

ये भी पढ़ें  – 70 साल में पहली बार अमेरिकी महिला को मृत्युदंड

अन्नदाताओं की आवाज बुलंद करें

डा. नरेश ने देश के अन्नदाताओं की आवाज को बुलंद करने के लिए ज्यादा से ज्यादा कार्यकताओं से एकजुट होने की अपील की है। मुंडका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी नरेश लाकड़ा, जसबीर कराला, अनूप शौकीन, संजय चैाधरी, राष्ट्र मजदूर कांग्रेस के सतबीर सिंह, ब्लाक अध्यक्ष डा. कुलदीप राणा, चांद मलिक, राजेश दूबे द्वारा राजनिवास का घेराव करने का आह्वान किया गया है।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे।

आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।   

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments