Sunday, January 12, 2025
Homeअपराधदो पक्षों के विवाद में घायल व्‍यक्ति की मौत

दो पक्षों के विवाद में घायल व्‍यक्ति की मौत

पीटीआई-भाषा संवाददाता 

अमेठी (उप्र), 29 नवंबर (भाषा) अमेठी जिले में जामो थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पर्वतपुर मजरे कमालपुर में दो पक्षों में शनिवार की देर शाम हुई मारपीट में घायल हुए एक व्‍यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस उपाधीक्षक गौरीगंज संतोष कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि सूर्य लाल का उसके पड़ोसी मंगल कुमार मौर्य से जमीनी विवाद था जिसका बंटवारा शनिवार को ही हुआ था।

यह भी पढ़ेंवोडाफोन आइडिया ने शिक्षा, स्वास्थ्य संबंधी डिजिटल उत्पादों के लिए साझेदारी की

सिंह के अनुसार इसी जमीनी विवाद में हुई मारपीट में सूर्य लाल (60) घायल हो गये थे जिनकी जिला अस्‍पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मृतक के भाई राधेश्याम ने पड़ोसियों पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments