Saturday, May 4, 2024
Homeअन्यNoida News : महंगाई के विरोध में माकपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध...

Noida News : महंगाई के विरोध में माकपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

नोएडा । खाद्य सामग्री व आवश्यक चीजों के दामों में बेतहाशा हो रही वृद्धि के खिलाफ भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी द्वारा चलाए जा रहे देशव्यापी अभियान के तहत सीपीआईएम नोएडा कमेटी के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर- 8, नोएडा बांस बल्ली मार्केट पर विरोध प्रदर्शन कर सरकार से बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने की मांग किया।

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए माकपा नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि पिछले 1 माह के दौरान ही खाने पीने की चीजों व आवश्यक वस्तुओं के दामों में कई गुना वृद्धि ने आम आदमी का परिवारिक बजट पूरी तरह चरमरा गया है। चावल, गेहूं, अरहर दाल, आलू, प्याज, टमाटर, चीनी, दूध आदि के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है आज टमाटर ₹200 किलो, धनिया 180 किलो, अदरक ₹400 किलो बिक रही है यह आसमान छूती महंगाई तब है जब मुद्रा स्थिति व कामकाजी जनता की वास्तविक आय में लगातार कमी होती जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह जमाखोरी व कालाबजारियो पर रोक लगाने में विफल रही है इसके चलते मौजूदा स्थिति बद से बदतर हो गई है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि राशन की दुकानों के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं पर सब्सिडी देकर इन आसमान छूती कीमतों को रोकने के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीपीआईएम नोएडा कमेटी के नेता भीखू प्रसाद ने कहा कि यदि सरकार ने महंगाई को नियंत्रित करने के लिए तुरंत ठोस कदम नहीं उठाए तो हमारी पार्टी आंदोलन को और तेज करेगी। प्रदर्शन में माकपा नेता रमाकांत सिंह, महेंद्र सिंह, विजय गुप्ता, शम्भू पेंटर, अमित कुमार रस्तोगी, धर्मेंद्र कुमार आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments