अन्य

महाराष्ट्र के स्थापना दिवस पर कोरोना का पहरा

By अपनी पत्रिका

May 01, 2021

नेहा राठौर

शनिवार को यानी आज महाराष्ट्र में राज्य स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। आज महाराष्ट्र की स्थापना हुए पूरे 61 साल हो गए हैं। 1 मई 1960 को भाषा के आधार पर बॉम्बे को दो राज्यों में बांट दिया गया था, इस विभाजन के बाद महाराष्ट्र और गुजरात राज्य का गठन किया गया। भाषा के ही आधार पर बॉम्बे को महाराष्ट्र की राजधानी बनाया गया। तब से लेकर अब तक हर साल 1 मई को महाराष्ट्र स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर राज्य में सभी सरकारी और प्राइवेट संस्थानों बंद रहते हैं और जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

लेकिन इस साल कोरोना के कहर को देखते हुए राज्य में किसी भी प्रकार का उत्सव या परेड का आयोजन नहीं किया गया है। राज्य में हर दिन लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में राज्य और केंद्र सरकार ने कड़े नियम लागू किए हैं। बता दें कि इस खास अवसर पर राज्य के राज्यपाल, राज्य रिजर्व पुलिस, बीएमसी फोर्स, होमगार्ड, मुंबई पुलिस और ट्रैफिक पुलिस परेड करती हैं। साथ ही जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है। हालांकि, इस साल इस सभी कार्यक्रमों पर कोरोना के चलते रोक लगा दी गई है।

यह भी पढ़ें  – यूपी में 18+ लोगों का टीकाकरण हुआ शुरु, सीएम योगी ने लिया जायजा

इतना ही नहीं इस मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी जाती है। इसके अलावा, खिलाड़ियों, कलाकारों, पुलिस अधिकारियों और डॉक्टर को उनके बेहतर काम के लिए सम्मानित किया जाता है और परंपरा के मुताबिक इस दिन मराठी संतों द्वारा रचित कविताओं का पाठ भी किया जाता है। 

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।