कर्नाटक के होसपेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस ने पहले भगवान राम को बंद किया था और अब वे ‘जय बजरंग बली’ बोलने वालों को बंद करना चाहती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज जब मैं यहां हनुमान जी की पवित्र भूमि पर आया हूं। मेरे लिए हनुमान जी की धरती को नमन करना बहुत बड़ा सौभाग्य है। लेकिन दुर्भाग्य देखिए जब मैं आज हनुमान जी की धरती को प्रणाम करने आया हूं उसी समय कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में बजरंग बली को ताले में बंद करने का निर्णय किया है। पहले भगवान श्रीराम को ताले में बंद किया और अब जय बजरंग बली बोलने वालों को ताले में बंद करने का संकल्प लिया है।”
दरअसल, कांग्रेस ने कर्नाटक के लिए जारी घोषणापत्र में बजरंग दल और पीएफआई जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया है।