Chhattisgarh News : लिव इन में रह रही थी युवती, गर्भवती होने पर खिला दी दवा, मौत,  

शादी शुदा होते हुए भी बताया था खुद को कुंवारा 

रायगढ़ में लिव इन के दौरान लड़की प्रेगनेंट हुई तो प्रेमी दानिश खान ने लड़की को अनजान गर्भपात की दवाई खिलाई, इससे लड़की मौत हो गई,  इसका खुलासा मौत Raigarh Crime News: हर रोज लिव इन रिलेशन के मामलों में मारपीट, कलह और हत्या तक के मामले सामने आ रहे हैं पर लड़कियां हैं कि इन लड़कों के चंगुल में फंस जा रही रही हैं। दिल्ली में साक्षी की हत्या के बाद अब छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। आरोपी दानिश खान ने शादीशुदा होने के बावजूद एक लड़की को अपने साथ लिव इन रिलेशनशिपमें रखा था। जब लड़की गर्भवती हो गई तो उसे अनजान गर्भपात(abortion) की दवाई खिला दी। इससे लड़की की मौत हो गई है। यह मामला 8 मार्च का है। जब लड़की की बिलासपुर के हॉस्पिटल(Bilaspur hospital) में मौत हो गई थी। इसके दो महीने बाद अब दानिश की गिरफ्तारी हुई है।

दानिश ने गर्भवती लड़की को अनजान दवाई खिलाई

दरअसल 27 साल का दानिश खान रायगढ़(Raigarh) के इंदिरा नगर का रहने वाला है। दानिश ने युवती को गर्भपात के लिए असुरक्षित तरीके से दवाई खिलाई इससे युवती की तबीयत बिगड़ी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में रायगढ़ के चक्रधर नगर थाने में 29 मई को गैर इरादतन हत्या(धारा 304 आईपीसी) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इसके बाद 30 मई को पुलिस ने दानिश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया इसके बड़े उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

दो महीने बाद अचानक कैसे हुआ इस मामले का खुलासा?

जिस लड़की की दो महीने पहले मौत हुई थी. उसने मौत से पहले 3 पार्ट में अपना कन्फेशन वीडियो (confession video) बनाया था. इस वीडियो में लड़की ने दानिश पर गंभीर आरोप लगाए है. उसने बताया है कि दानिश कपड़ा खोलकर बेल्ट से मरता था. घर में ताला लगाकर जाता था. वीडियो बनाते हुए लड़की उससे डरी हुई नजर आ रही थी. उसने कहा प्लीज उसे मुझसे जितना हो सके दूर रखे. उसने अपनी शादी को लेकर मुझे धोखे में रखा और मेरे से कभी शादी नहीं किया. हम दोनों का एक बच्चा हुआ था उस बच्चे को उसने किसी को दे दिया.वो इंसान किसी औरत के साथ रहने लायक नहीं है.

परिजनों ने कहा दानिश ने बच्चे को बेच दिया या उसकी कर दी हत्या?

लड़की का वीडियो जब वायरल हुआ तो दानिश की असली सच्चाई लोगों को मिली. लड़की के परिजनों ने रायगढ़ के चक्रधर नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में मृत लड़की के परिजन उसके भाई ने मीडिया से कहा कि दानिश ने मेरी बहन को चालबाजी से फंसाया। उसने अपने शादीशुदा होने की जानकारी छुपाते हुए उसने गर्भवती कर दिया.इसके बाद उसने बहन को घर से दूर कर दिया. इसके बाद बहुत ही ज्यादा प्रताड़ना और मुस्लिम कृत्यों को अपनाने के लिए प्रताड़ना करने लगा. जानवरों की तरह मारपीट करता था। उसकी एक बच्ची हुई तो उसे कहीं बेच दिया या हत्या कर दिया! बच्ची के नाम पर दानिश बहन को ब्लैकमेल करता था. बहन की हत्या करने के लिए दानिश ने उसे गोली खिलाई थी, जहां उसकी हालत बहुत गंभीर हो गई थी.दानिश पर पूर्ण हत्या का आरोप लगे.मैं चाहता हूं की ऐसी कार्रवाई हो की हर बहन की सुरक्षा हो और अपराधी डरे।

गर्भपात की दवाई से हुई लड़की की मौत

इस मामले में रायगढ़ के एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने दोनों को पति पत्नी बताते हुए कहा कि 2 साल तक साथ में पति पत्नी के रूप साथ में रहे.फिर महिला गर्भवती हो गई थी तब उसके पति ने उसको गर्भपात करने का दवाई दिया था। उसमे उसकी मौत हो गई थी. लड़की का बयान आया था उसके आधार पर अपराध दर्ज किया गया है। धारा 304 के तहत चक्रधर नगर थाने में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और और कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Comments are closed.

|

Keyword Related


prediksi sgp link slot gacor thailand buku mimpi live draw sgp https://assembly.p1.gov.np/book/livehk.php/ buku mimpi http://web.ecologia.unam.mx/calendario/btr.php/ togel macau http://bit.ly/3m4e0MT Situs Judi Togel Terpercaya dan Terbesar Deposit Via Dana live draw taiwan situs togel terpercaya Situs Togel Terpercaya Situs Togel Terpercaya slot gar maxwin Situs Togel Terpercaya Situs Togel Terpercaya Slot server luar slot server luar2 slot server luar3 slot depo 5k togel online terpercaya bandar togel tepercaya Situs Toto buku mimpi