Monday, January 13, 2025
Homeअन्यरेप का झूठा आरोप महंगा पडा युवती को, 15 लाख का मुआवजा...

रेप का झूठा आरोप महंगा पडा युवती को, 15 लाख का मुआवजा देना होगा

पडौसी युवक पर बलात्कार का आरोप लगाना युवती पर ही महंगा पड गया। चेन्नई की रहने वाली एक युवती ने इंजीनियरिंग कर रहे युवक पर रेप का केस दर्ज कराया था लेकिन सात साल तक चली जांच और सुनवाई में युवती के झूठे आरोप की पोल खुल गई। उसका झूठ अदालत के सामने टिक नहीं सका और युवक को न केवल बाइज्जत बरी किया बल्कि प्रतिष्ठा की भरपाई के लिए 15 लाख का मुआवजा भी दिलाया गया।

चेन्नई के युवक संतोष पर उन्हीं के पडौस में रहने वाली युवती ने बलात्कार का आरोप लगा कर केस दर्ज करा दिया था। आरोप के बाद युवक को मुकदमे का सामना करना पड़ा और जेल काटनी पड़ी। उसे 12 फरवरी 2010 को 95 दिनों की हिरासत में जेल भेज दिया गया। तीन महीने बाद संतोष जमानत पर बाहर आया तो उसे पता चला कि युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया है।
उसे और उसके परिवार को सात साल तक बदनामी सहन करनी पड़ी। यही नहीं, युवक को उसकी इंजीनियरिंग की डिग्री भी नहीं मिली।
युवती ने गर्भवती होने का इल्जाम युवती ने संतोष पर लगाया लेकिन युवक ने अदालत के सामने युवती से संबंधों से साफ इनकार कर दिया था। और संतोष ने बच्ची के डीएनए टेस्ट की मांग की। उधर संतोष के खिलाफ ट्रायल शुरू हुआ। डीएनए टेस्ट में पता चला कि बच्ची संतोष की नहीं थी। कोर्ट ने संतोष के आरोपों से बरी कर दिया।
इसके बाद संतोष ने कोर्ट में युवती से मुआवजे की मांग की थी। अब कोर्ट ने युवक पर लगे आरोप फर्जी पाए हैं और आरोप लगाने वाली युवती को आदेश दिया है कि युवक को 15 लाख रुपये मुआवजा दे।
संतोष ने कोर्ट में बताया कि रेप के आरोप के बाद करियर और जिंदगी दोनों तबाह हो गई। उसने कोर्ट में याचिका दायर करके उसे 30 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग रखी थी। संतोष ने अपने केस में लड़की, उसके माता पिता और उसके केस की जांच करने वाले सेक्रटेरिएट कॉलोनी पुलिस इंस्पेक्टर को वादी बनाया था।
कुछ दिनों बाद उनके परिवार के बीच संपत्ति को लेकर कुछ विवाद हो गया।
संतोष और उनका परिवार चेन्नई के एक दूसरे इलाके में जाकर रहने लगा। संतोष ने एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश ले लिया। वह यहां से बीटेक करने लगा। इसी दौरान युवती की मां ने संतोष के मातापिता से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि संतोष और उनकी बेटी की शादी तुरंत हो जाए। संतोष ने इस शादी से इनकार कर दिया तो लड़की के घरवालों ने उसके खिलाफ रेप का केस कर दिया।

..

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments