बाबा रामदेव ने कहा कि हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत कल्याण का वैश्विक केंद्र बने
कोविड 19 के बाद देश में बढ़े कैंसर के मरीज, रामदेव बोले- संक्रमण से लोग अंधे और बहरे भी हुए
योग गुरु बाबा रामदेव (Yogguru Baba Ramdev) ने 18 फरवरी को दावा किया कि COVID-19 महामारी के बाद देश में कैंसर के मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है। उन्होंने गोवा के मीरामार बीच पर सुबह-सुबह एक सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। जब योगगुरु ने यह बात कही उस दौरान उनके साथ गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Goa CM Pramod Sawant) भी मौजूद थे।
गोवा कल्याण का केंद्र बने- बाबा रामदेव
बाबा रामदेव ने कहा, “कैंसर (Cancer) बहुत बढ़ गया है। COVID-19 महामारी के बाद इस बीमारी के मामले बढ़े हैं। लोगों ने अपनी आंखों की रोशनी खो दी है, उनकी सुनने की शक्ति भी चली गई है। हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का सपना है कि भारत कल्याण का वैश्विक केंद्र बने। यह मेरा भी सपना है कि गोवा कल्याण का केंद्र बने।”
गोवा को योग और अध्यात्म का पर्यटन केंद्र बनना चाहिए
बाबा रामदेव ने कहा कि पर्यटकों को केवल घूमने के लिए नहीं बल्कि ब्लड प्रेशर, शुगर, थायराइड, कैंसर और अन्य बीमारियों का इलाज कराने के लिए गोवा आना चाहिए। उन्होंने कहा कि गोवा को योग, आयुर्वेद, सनातन और अध्यात्म का पर्यटन केंद्र बनना चाहिए।
बाबा रामदेव ने कहा – मेडिकल साइंस ने 50 साल से पूरी दुनिया में मचा रखी है तबाही
बाबा रामदेव ने कहा कि दो महीने के दौरान जब पर्यटकों की संख्या कम हो, हम आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे सकते हैं और दुनिया भर से लोग यहां आएंगे। उन्होंने होटल उद्योग से आग्रह किया कि वे अपने प्रतिष्ठानों में आयुर्वेद में पांच चरणों वाली विषहरण चिकित्सा ‘पंचकर्म’ शुरू करें और उनके साथ रहने वाले पर्यटकों को योग से परिचित कराएं।
बाबा रामदेव के कार्य की सीएम ने की सराहना
बाबा रामदेव ने कहा कि गोवा खाने-पीने का अड्डा न बने क्योंकि जीवन केवल खाने, पीने और मरने के बारे में नहीं है। इस अवसर पर बोलते हुए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने योग और प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में बाबा रामदेव के मार्गदर्शन में एक टीम द्वारा किए गए शोध की सराहना की। उन्होंने कहा कि गोवा को ‘योगभूमि’ में बदलने के लिए राज्य सरकार (State Government) हर संभव मदद मुहैया कराएगी।