Brutality : उज्जैन कांड पर सत्ता और समाज के ठेकेदारों को कुछ शर्मंदगी है या नहीं ?
कौन जिम्मेदार है उज्जैन कांड के लिए ? क्या इस राज पर गर्व करते हैं पीएम मोदी मणिपुर मामले को भी धर्म से चश्मे से देख रहे थे कुछ लोग शर्मनाक यह भी है कि यह कांड महाकाल की नगरी में हुआ है।


बताया जा रहा है कि सतना से नाबालिग उज्जैन पहुंची जहां 24-25 सितंबर की रात को उसके साथ दुष्कर्म की घटना घटित हुई। महाकाल थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि सोमवार (25 सितंबर) को सूचना मिली थी कि एक नाबालिग मुरलीपुरा क्षेत्र में अर्धनग्न हालत में घूम रही है। उसे तत्काल थाने लाया गया। वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थी। उसका मेडिकल कराया तो पता चला कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। डॉक्टर के मुताबिक उसके प्राइवेट पार्ट्स में भी गंभीर चोटें थीं। उसे तत्काल उपचार के लिए इंदौर भेज दिया गया था।
मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने कहा है कि उज्जैन में मासूम बिटिया के साथ जघन्य अपराध करने वाला अपराधी पकड़ा गया है। अब इस दरिंदे को कठोरतम दंड दिलाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस तरह के अपराधी समाज में रहने के लायक नहीं हैं। उसने मध्यप्रदेश की आत्मा को घायल किया है। बेटी की हम हर तरह से चिंता करेंगे, वह मध्यप्रदेश की बेटी है।’ ऐसे में प्रश्न उठता है कि क्या उज्जैन कांड मध्य प्रदेश में पहला कांड है ? यदि आप इतनी कार्रवाई कराने वाले होते तो फिर इस तरह के कांड क्यों होते ?
Comments are closed.