नरेश तोमर, अपनी पत्रिका
हरिद्वार| भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 120 दिन के देशव्यापी दौरे की शुरुआत आज शुक्रवार को देवभूमि उत्तराखंड से शुरुआत की , नड्डा कुंभ नगरी हरिद्वार में संतों से मुलाकात करने के बाद गंगा आरती में शामिल होंगे, इसके बाद उनका सांगठनिक दौरा शुरू होगा, नड्डा शाम को हेलीकॉप्टर से सीधे हरिद्वार के भल्ला कॉलेज ग्राउंड पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत हुवा पार्टी द्वारा कोवड 19 के दिशा निर्देशों की हवा उनके ही पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा निकाली गई प्रशासन द्वारा कड़े इंतज़ाम आखिर कार जब फ्लॉप साबित हुए जब भीड़ बेकाबू होकर सीधे राष्ट्रीय अध्य्क्ष के पास पहुंच गई प्रशासन द्वारा कड़ी मशक्क्त के बाद नड्डा जी को वहां से निकाला गया ,मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के मुताबिक शेष तीन दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष देहरादून में 14 संगठनात्मक बैठकों व कार्यक्रमों में भाग लेंगे, वे चार दिसंबर से सात दिसंबर तक देहरादून में प्रवास करेंगे, जहां वे मंत्रिमंडल व कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे तो वहीं बूथ समिति और मंडल समितियों के साथ भी बैठेंगे, इससे बीजेपी को मजबूती मिलेगी |
यह भी पढ़े: कुंभ मेला स्नान के बहिष्कार की दी चेतावनी
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि नड्डा के हरिद्वार आगमन के कार्यक्रम में परिवर्तन हुआ है, पहले उन्हें दोपहर 12.40 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचना था, अब वे अपराह्न चार बजे हेलीकॉप्टर से हरिद्वार पहुंचे और हर की पौड़ी पहुंच कर गंगा की पूजा व आरती में भाग लेंगे, कार्यक्रम के अनुसार यह किसी भी पार्टी के इतिहास में पहली बार होगा जब राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश, जिला, मंडल व बूथ कमेटियों के अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे, उन्होंने बताया कि नड्डा के भव्य स्वागत के साथ कोविड नियमों का पालन करते हुए जनता व कार्यकर्ताओं की सहभागिता भी तय की गई थी साथ ही बीजेपी के चर्चित विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और देशराज कर्णवाल ने बीजेपी के लिए ऐतहासिक कदम बताया |
वही उनके विरोध में आज युवा कांग्रेसियों ने काले झंडे दिखाकर उनका विरोध किया ,मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उनको कार्यक्रम के स्थान से पहले ही तितर-बितर कर किसी तरह से कांग्रेसियों को शांत किया, कांग्रेसीयो का साफ तौर पर कहा था कि बीजेपी सरकार ने प्रदेश में आम जनता का शोषण किया है और अब उनके मुखिया उस पर मरहम लगाने के लिए आए हैं इसलिए हम काले झंडे दिखाकर उनका विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं साथ ही स्थानीय कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ भी जोरदार स्वागत किया |
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे।