Friday, May 3, 2024
Homeअन्यदिल्ली सरकार पर भाजपा नेता ने लगाया बस खरीदी की प्रक्रिया में...

दिल्ली सरकार पर भाजपा नेता ने लगाया बस खरीदी की प्रक्रिया में घोटाले का आरोप

नेहा राठौर

गुरुवार को जारी दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में हंगामे के बाद BJP  ने केजरीवाल सरकार पर तीखा हमला बोला। BJP के विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया है कि दिल्ली में 1000 CNG लो फ्लोर बसों की खरीद प्रक्रिया ठीक तरह से नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले 3 दिनों से लगातार विपक्ष सदन का ध्यान इस ओर दिलाना चाह रहा था। पहले तो काफी समय से कोई बस नहीं खरीदी और जब खरीदी तो उसमें भारी घोटाला हुआ है।


सदन में अपनी बात रखते हुए विजेंद्र ने कहा कि इनकी कीमत 875 करोड़ रुपये है, जिसमें 3 साल की वारंटी हैं जो कि कंपनी 2 लाख 10 हज़ार किलोमीटर कर वारंटी देती है। उन्होंने कहा की जब बस टेंडर किया गया था तो एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट को टेंडर के साथ नहीं जोड़ा गया था इसी के साथ 3-4 महीने के बाद एक और टेंडर किया गया। उन्होंने सवाल किया कि जब टेंडर 1000 बसों का था, तो 1250 बसों का क्यों किया गया ।

यह भी देखें  – BJP में जाने के बाद ई. श्रीधरन ने दिया दिल्ली मेट्रो से इस्तीफा

उन्होंने कहा कि DTC बोर्ड मीटिंग के मिनट अपलोड होने में इतना समय नहीं लगता लेकिन जब 8 मार्च को सदन के पहले दिन विपक्ष ने मामला छेड़ा। तब शाम को इसे जल्दी में अपलोड किया गया। गुप्ता ने सवाल किया कि जो टेंडर किया है, उसकी सही कॉस्ट कहां है।

बीजेपी के आरोप पर कैलाश गहलोत


BJP के आरोप पर सदन में दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रही है, जैसे कोई बड़ा घोटाला हुआ हो।

कैलाश गहलोत ने विजेंद्र गुप्ता के आरोप पर कहा कि इनके लिए काला अक्षर भैंस बराबर है, ये नहीं पता कि लिखा क्या है लेकिन बस कह दिया कि घोटाला हो गया है। 

यह भी देखेंदिल्ली दंगा: आप विधायक के बयान पर BJP ने सदन में किया हंगामा

गहलोत ने पूरे घटनाक्रम को गिनाते हुए बताया कि 20 मार्च 2020 में 1000 बसों का टेंडर हुआ था, उसके बाद 19 अगस्त 2020 को AMC टेंडर किया गया था और फिर अक्टूबर में बिड्स खोली गई थी। उन्होंने अपनी बात को पूरा करते हुए कहा कि अगर सभी बसों को चलने लायक करना है, तो उन्हें सही भी रखना होगा। आखिर में मंत्री ने BJP पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि जिन्होंने किसानों, जवानों को बेच खाया वो अब हम पर आरोप लगा रहे हैं. 

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमेंTwitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments