Thursday, May 9, 2024
Homeअन्यBihar Crime : कटिहार में पुलिस फायरिंग से एक प्रदर्शनकारी की मौत,...

Bihar Crime : कटिहार में पुलिस फायरिंग से एक प्रदर्शनकारी की मौत, दो घायल  

अपनी पत्रिका ब्यूरो 
नई दिल्ली/पटना/कटिहार।  बिहार में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच खूनी संघर्ष होना आम बात हो गई है। हाल ही में पटना में शिक्षकों के प्रदर्शन में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ा का पीटा था कि बुधवार को कटिहार के बारसोई में बिजली को लेकर प्रदर्शन करने के दौरान पुलिस पब्लिक के बीच हुई झड़प में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई और दो घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों की ओर से जहां पथराव किया गया वहीं पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर 9 राउंड फायरिंग की। घायलों का इलाज चल रहा है। 
जानकारी के अनुसार बिजली को लेकर स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे थे कि पुलिस की सख्ती होने पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस  पर पथराव कर दिया उधर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग कर दी।

एक प्रदर्शनकारी की मौत के बाद आसपास के गांवों के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उधर पुलिस ने भी अतिरिक्त पुलिस फ़ोर्स बुला ली है। मामले को लेकर क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments