Friday, April 19, 2024
Homeअन्यविधानसभा से भाजपा सदस्यों का हंगामा, मार्शलों ने तीनों विधायकों को किया...

विधानसभा से भाजपा सदस्यों का हंगामा, मार्शलों ने तीनों विधायकों को किया बाहर

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीनों सदस्यों ने हंगामा जारी रखा। हंगामा कम न होने पर विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर मार्शलों की मदद से तीनों को सदन से बाहर कर दिया गया। इससे पहले सदन में विपक्ष के नेता जितेन्द्र गुप्ता ने चौथे वित्त आयोग की रिपोर्ट सदन पटल पर रखने तथा उसे लागू करने की मांग की। यह मांग करते हुये गुप्ता तथा उनकी पार्टी के दोनों अन्य सदस्य ओम प्रकाश शर्मा तथा जगदीश प्रधान अध्यक्ष के आसन के सामने आ गये। अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने उनसे अपनी सीटों पर जाने का अनुरोध किया लेकिन वे लगातार नारेबाजी करते रहे। करीब 15 मिनट तक हंगामा जारी रहने पर अध्यक्ष ने उन्हें सदन से बाहर करने का निर्देश दिया और उन्हें बाहर कर दिया गया। भाजपा सदस्यों ने मंगलवार को भी कुछ मुद्दों को लेकर सदन में भारी हंगामा किया था, जिसके चलते भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा को मार्शलों ने सदन से बाहर कर दिया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments