नई दिल्ली। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने किसान आंदोलन का पुरजोर समर्थन करते हुए जंतर मंतर पहुंचने पर किसानों के लिए भोजन की व्यवस्था करने का ऐलान किया है। महासभा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री विनोद नागर ने कहा है कि देश भर का गुर्जर समाज किसानों की मांगों के समर्थन में खड़ा है। किसानों की मांगें जायज हैं। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों काले कानून किसानों के हितों पर कुठाराघात है इसलिए सरकार को चाहिए कि वह किसानों की शंकाओं और समस्याओं को समझे और इन कानूनों को तुरंत वापस ले।नागर ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि किसान ही देश के असली कोरोना यो़द्धा हैं। उनकी वजह से ही कोरोना काल में भी खाद्यान्न उत्पादन और सप्लाई का काम बेरोकटोक जारी रखा गया।
यह भी पढ़े: किसान नेता कृषि कानूनों को रद्द करवाने पर अड़े
देश की असली इम्युनिटी प्रदान कराने वाला इस देश का किसान ही है। लिहाजा किसानों की मांगें माने जाने तक अखिल भारतीय गुर्जर महासभा किसानों की हर संभव मदद करती रहेगी। उनके लिए भोजन के प्रबंध से लेकर कंधे से कंधा और आवाज से आवाज मिला कर महासभा साथ खड़ी है।विनोद नागर ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह कारपोरेट के हाथों न खेलें। देश के असली अन्नदाता किसान ही हैं। यदि अन्नदाता को अपनी जायज मांगों के लिए आंदोलन करना पड़े तो इसे अन्नदाता का अपमान ही कहा जाएगा। महासभा ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि वह तीनों काले कानूनों को वापस लेकर किसानों की मांगों को जल्द से जल्द मान लिया जाएं अन्यथा वह जनता का आक्रोश झेलने को तैयार रहे। किसानों के गुस्से के आगे आखिर सरकार को झुकना ही पड़ेगा।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे।