दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने प्राइवेट स्कूल संचालकों को आगाह हुए ट्वीट कर कहा कि सीएम केजरीवाल के निर्देशों पर अधिकारियों को सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का निर्देश दिया है।
नई दिल्ली । दिल्ली सरकार अक्सर अपनी शिक्षा नीति का गुणगान देश भर में करती रहती हैं। अब दिल्ली की शिक्षा मंत्री और नेता आतिशी ने बताया कि कुछ प्राइवेट स्कूल सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए मिले हैं।
अधिकारियों को कार्रवाई के दिए निर्देश : आतिशी
आतिशी ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए, कुछ प्राइवेट स्कूल पैरेंट्स को महंगी किताबें और स्कूल ड्रेस खरीदने को परेशान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल जी के निर्देशों पर ऐसे स्कूलों के खिलाफ अधिकारियों सख्त कार्रवाई करने को कहा है।