राजधानी में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस वजह से कोरोना के मामले 700 के पार पहुंच गए हैं। शुक्रवार को कोरोना के 733 नए मामले सामने आए और 460 मरीज ठीक हुए। 24 घंटे में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई।
नई दिल्ली । राजधानी में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस वजह से कोरोना के मामले 700 के पार पहुंच गए हैं। शुक्रवार को कोरोना के 733 नए मामले सामने आए और 460 मरीज ठीक हुए। 24 घंटे में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इन मरीजों की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना नहीं है। मौजूदा समय में दिल्ली में कोरोना के 2331 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें से 91 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से 29 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं और सात मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।
बृहस्पतिवार को मिले 606
बृहस्पतिवार को भी 606 से कोरोना संक्रमित मिले थे। बढ़ते केसों को देखते हुए केंद्र सरकार ने भी राज्य सरकारों के लिए गाइडलाइंस (Covid Guidelines) जारी की हैं। एक सप्ताह में कोरोना के एक्टिव केसों में भी 121 प्रतिशत का उछाल आया है। बृहस्पतविरा को मिले 606 कोरोना मरीजों के साथ पॉजिटिविटी रेट भी 16.98 प्रतिशत पहुंच गया था। बता दें कि पिछले सात महीने के अंदर पहली बार 600 से ज्यादा कोरोना के केस सामने आए हैं। 26 अगस्त को दिल्ली में 620 कोरोना के केस रिपोर्ट किए गए थे।
केंद्र सरकार की गाइडलाइंस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों को सतर्क रहने और कोविड-19 प्रबंधन के लिए पूरी तैयारी रखने की सलाह दी है। उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों से 10 और 11 अप्रैल को सभी अस्पतालों में बुनियादी ढांचे को लेकर मॉक ड्रिल करने को कहा है। इसके अलावा 8 और 9 अप्रैलको जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा करने का आग्रह भी किया है।