संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा ने दक्षिण भारत में भी सहारा निवेशकों की लड़ाई शुरू कर दी है। मंगलवार को महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष पूजिता मिश्रा की अगुवाई में तिरुपति में सहारा भुगतान को लेकर एक कार्यक्रम किया गया। दक्षिण भारत से आए हुए सभी कार्यकर्ता एफसी मैनेजरों ने संगठन के काम को सराहा।
दक्षिण भारत में भी संगठन को जनसमर्थन मिल रहा है। इस अवसर पर अभय देव शुक्ला ने कहा कि आगामी 29 मई को लखनऊ विधानसभा को लेकर लाखों की संख्या में कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचेंगे । इस अवसर पर दक्षिण भारत के लोगों ने पूरे दमखम के साथ संगठन को विस्तार करने का निर्णय लिया। अभय देव शुक्ला ने कहा कि आने वाला समय में पूरे हिंदुस्तान में ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा मजबूत संगठन खड़ा कर देगा। उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत के लोगों ने उन्हें जो सम्मान दिया है उसका आभार जताने के लिए उनके पास कोई शब्द नहीं है। मैं सभी का हृदय से अभिनंदन आभार प्रकट करता हूं।
उन्होंने कहा कि सहारा निवेशकों की लड़ाई में आज पूरा देश एक साथ एक मंच पर आ रहा है। सहारा इंडिया भुगतान की लड़ाई में जो सम्मान पूरे देश स्तर पर आज मिल रहा है। विपरीत समय में जीवन का वास्तविक मूल्य समझ में आ रहा है । उन्होंने कहा वे लोग अपनी लड़ाई को जीत कर ही दम लेंगे।