आप के पूर्व विधायक राजेश गर्ग और “आप ” से और ठन गयी है कल अरविन्द केजरीवाल का स्टिंग सामने आने के बाद आज राजेश गर्ग ने पुलिस थाने में फोन के रिकॉर्डिंग सहित शिकायत भी दी है की उन्हें एक अनजान नंबर से धमकी भरा फोन आया है –इसके साथ ही “आप ” नेता कुमार विश्वाश द्वारा राजेश गर्ग को अवसरवादी और ब्लेकमेलर कहे जाने पर कानूनी करवाई करने जा रहे है जाहिर है यह मामला “आप ” को प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव प्रकरण से ज्यादा परेसान करने वाला है “आप ” के पूर्व विधायक राजेश गर्ग “आप ” के लिए गले की फाँस बन गए है कांग्रेस में टूट कराकर सरकार बनाने की प्रयासों करने वाला ऑडियो टेप सामने आने के बाद अब राजेश गर्ग को धमकी भी आयी है किसी अन्य देश या इंटरनेट कॉल से राजेश गर्ग के मोबाइल पर आये इस फ़ोन पर राजेश गर्ग को धमकाया गया है की वे इस मामले को ज्यादा तूल ने दें आप खुद सुनिए करीब एक मिनट की इस कॉल में फ़ोन करने वाले ने किस तरह राजेश गर्ग क धमकाया राजेश गर्ग का कहना है की फोन करने वाले ने चेतवानी दी है की यदि इस मामले को और बढ़ाया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा इस धमकी पर राजेश गर्ग ने प्रशांत विहार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज़ कराई है राजेश गर्ग इस धमकी पे पीछे आप नेताओं के शामिल होने इस इशारा कर रहे है –मीडिया में राजेश गर्ग ने अरविन्द के ऑडियो सामने आने के बाद खुद की जान को ख़तरा भी बताया था राजेश गर्ग ने “आप ” के फायर ब्रांड नेता कुमार विश्वाश को भी लीगल नोटिस भेजने की तयारी कर ली है राजेश गर्ग ने कहा की कुमार विश्वाश ने उन्हें अवसरवादी और ब्लैकमेलर कह कर उन्हें छवि को हानि पहुचाई है रोहिणी से आप के विधायक राजेश गर्ग शुरू से ही अपने कार्यशैली को लेकर शुर्खियों में रहे है ऐसे में आप नेता इसे भी केवल शुर्खियां बटोरने की कोशिस करार दे रहे है लेकिन “आप ” को राजेश गर्ग और कूजरीवाल की ऑडियो का कोई सही जबाब नहीं सूझ रहा है अब इस फोन के आने के बाद थाने में हुयी शिकायत और कुमार विश्वाश द्वारा ब्लैकमेलर कहे जाने पर “आप ” की पेचीदगियां और बढ़ गयी है जाहिर है “आप ” में मचा घमसान अब आसानी से थमने वाला नहीं है