Thursday, January 16, 2025
Homeप्रदेशFight for Rght : फतेहपुर ने लिखी फतह की दास्तां

Fight for Rght : फतेहपुर ने लिखी फतह की दास्तां

उत्तर प्रदेश ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के प्रदेश अध्यक्ष माननीय सूरज दीन विश्वकर्मा एवं जिला कमेटी फतेहपुर द्वारा आयोजित विशाल जनसभा में मेरे साथ साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  मास्टर प्रताप सिंह गुरुजी, मास्टर रामस्वरूप बौद्ध गुरुजी, राष्ट्रीय महासचिव  रमेश सिंह जी, चौधरी बिजेन्द्र सिंह जी, प्रदेश महासचिव सुनील शुक्ला, प्रयागराज मंडल प्रभारी  अशोक कैथल , सलाहकार शिवशंकर द्विवेदी, जिलाध्यक्ष कौशाम्बी श्री अयोध्या प्रसाद राय जी, महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष  नीलू, कानपुर देहात की जिला अध्यक्ष गीता समेत दर्जनों पदाधिकारियों ने भाग लिया और बारी बारी से उपस्थित जनसमूह को अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून 2019 का महत्त्व बताते हुए सभी ठगी पीड़ितों के भुगतान आवेदन सक्षम अधिकारी के समक्ष दाखिल कर 180 दिन में अपना भुगतान लेने के लिए प्रेरित किया।
उल्लेखनीय है कि फतहपुर में अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व ठगी पीड़ितों के आवेदन ले रहे हैं किंतु आवेदनों पर अभी तक प्रोसिडिंग आरम्भ नहीं कर सके हैं जिस कारण पीड़ितों में काफी क्षोभ एवं गुस्सा है।।
प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरजदीन विश्वकर्मा जी के आह्वान पर आज जनपद के लाखों ठगी पीड़ितों ने नहर कॉलोनी परिसर नियर कलेक्ट्रेट फतहपुर में विशाल जनसभा आयोजित कर शासन प्रशासन को तुरन्त भुगतान करने की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनका भुगतान कानून द्वारा तय समय सीमा में न हुआ तो आगामी 14 मार्च को पुनः लाखों की संख्या में एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे और लापरवाह एवं बेईमान अधिकारियों को बर्खास्त करवाने की कार्रवाई करेंगे।।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments