Wednesday, January 15, 2025
Homeआज का दिनफरीदाबाद: हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पर लोगों ने लगाए लापरवाही के...

फरीदाबाद: हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पर लोगों ने लगाए लापरवाही के आरोप, कहा नहीं कर रहा काम

नेहा राठौर

जिस हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण  के ऊपर फरीदाबाद के तमाम सेक्टरों की जिम्मेवारी है उसी विभाग पर स्थानीय लोगों ने लापरवाही के आरोप लगाए हैं। लोगों का कहना है कि पिछले कई महीनों से कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। इसके बावजूद भी हमारी समस्या का समाधान नहीं होता है।  स्थानीय लोगों की माने तो हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण एक ऐसा विभाग है जो कि तमाम सेक्टरो की समस्याओं का समाधान करने के लिए बना है और इस विभाग के ऊपर उन सभी हुड्डा के ट्रैक्टरों का जिम्मा है जो कि करोड़ों रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए हैं लेकिन इस विभाग के कर्मचारियों द्वारा लोगों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

लोग अपने जरूरी काम छोड़कर इस विभाग के कई चक्कर लगाते रहते हैं। लेकिन उनकी समस्या का कोई भी समाधान नहीं निकल पाता। इस पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण काम करवाने आए लोगों ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस विभाग को दुरुस्त करें क्योंकि इसी विभाग के ऊपर शहर के तमाम सेक्टरो की जिम्मेदारी है, जिसे यह भली-भांति पूरा नहीं कर पा रहे और इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments