नेहा राठौर
साउथ एक्टर विवेक का चेन्नई के अस्पताल में निधन हो गया है। शनिवार को सुबह 4:45 बजे उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। 16 अप्रैल को 59 वर्षीय विवेक को हार्ट अटैक आने के बाद चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्हें अस्पताल में ईसीएमओ ट्रीटमेंट दिया जा रहा था। तब से वह आईसीयू में डॉक्टर की निगरानी में थे।
बता दें कि विवेक ने 15 अप्रैल को कोविड वैक्सीन का पहला डोज भी लिया था, जिसकी जानकारी उन्होंने मीडिया के साथ साझा की थी। उन्होंने पहली डोज अपने एक दोस्त के साथ omandurar नाम के सरकारी अस्पताल में ली थी। इस बारे में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह भी बताया था कि कोविड वैक्सीन प्राइवेट की बजाय सरकारी अस्पताल में लगवाई है।
यह भी देखें – ‘द कपिल शर्मा’ फ़ेम कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने संकेत भोसले से की सगाई
उन्होंने बीमार होने से पहले वैक्सीन को लेकर कहा था कि सरकारी अस्पताल तक लोगों की पहुंच ज्यादा है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि कोविड वैक्सीन बिल्कुल सेफ है। हमें ये नहीं सोचना चाहिए कि अगर हम वैक्सीन लगा लेंगे तो हम फिर बीमार नहीं पड़ेंगे। ध्यान तो हमें अपना फिर भी रखना ही पड़ेगा। वैक्सीन हमें सिर्फ इस बात के लिए निश्चिंत कर सकती है कि इसे लेने से खतरा बहुत कम हो जाएगा।
बता दें कि तमिल सिनेमा में काम करने वाले विवेक एक अभिनेता होने के साथ-साथ एक कॉमेडियन भी थे। उन्होंने रजनीकांत, कमल हासन, अजित, विजय, माधवन और विक्रम जैसे कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया था। सरकार ने सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड से भी नवाजा था।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।