Saturday, January 11, 2025
Homeअन्यअनुपम खेर ने की पत्नी के कैंसर पीड़ित होने की पुष्टि

अनुपम खेर ने की पत्नी के कैंसर पीड़ित होने की पुष्टि

नेहा राठौर

बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद किरण खेर के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। किरण खेर ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं। इस बात की पुष्टि खुद उनके पति और एक्टर अनुपम खेर ने की है। उन्होंने एक इमोशनल नोट लिखकर इस बात की जानकारी लोगों से साझा की है। 

दरअसल, बीते कुछ दिनों से बॉलीवुड के गलियारों में अभिनेत्री किरण खेर के कैंसर से पीड़ित होने की खबरें तेजी से फैल रही है। ऐसे में किरण खेर के पति और बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक नोट के जरिए किया है जिसमें उन्होंने किरण खेर के कैंसर पीड़ित होने की पुष्टि की है।

यह भी पढें – दिल्ली: रोहिणी में एक ही परिवार के 4 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

उन्होंने लिखा कि अफवाहें लोगों को परेशान ना करें इसलिए मैं और सिकंदर हम दोनों सभी को बताना चाहते हैं कि किरण मल्टीपल माइलोमा से पीड़ित हैं, जोकि एक तरह का ब्लड कैंसर है। फिलहाल वह अपना इलाज करवा रही हैं और हमें जानते है कि वह इससे पहले से ज्यादा ताकतवर होकर बाहर निकलेंगीं।

उन्होंने आगे लिखा कि हम इस बात से खुश हैं कि उनकी देखरेख बढ़िया डॉक्टर्स की टीम कर रही है। वह हमेशा से एक फाइटर रही हैं और हमेशा से डटकर चीजों का सामना करती आई हैं। वह सभी को प्यार देती हैं, इसलिए उन्हें इतने लोग चाहते हैं। तो उन्हें अपना प्यार उन्हें देते रहिए, उनके लिए दुआ करिए और उन्हें अपना जहन में हमेशा रखिए।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें Twitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments