नेहा राठौर
दिल्ली के रोहिणी इलाके में गुरुवार को एक ही परिवार के चार लोगों का शव मिलने से सनसनी फैल गई। चारों एक ही परिवार के सदस्य थे। जहां एक शख्स का शव फांसी पर लटका मिला, वहीं उसकी पत्नी और दो छोटे बच्चे एक कमरे में बेड पर मृत पाए गये। आशंका जताई जा रही है कि पति ने पहले अपनी पत्नी को मारा उसके बाद दोनों बच्चों को मारकर खुदखुशी कर ली। कमरा अंदर से लॉक था, तड़के सुबह परिवार ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर ताला तोड़ा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है।
राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके के नाहरपुर गाँव में रहने वाले एक DTC बस चालक धीरज यादव(31) ने अपनी पत्नी आरती(28) और दो बच्चों की हत्या कर खुद को मौत के घाट उतार लिया। नाहरपुर में धीरज अपनी पत्नी आरती, दो बच्चे छह वर्षीय हितेन और तीन वर्षीय अथर्व समेत परिवार के साथ रहता था। धीरज के दोनों ही बच्चे स्पेशल चाइल्ड थे। मृतक के पिता महा सिंह के मुताबिक पति पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। उन्होंने बताया कि बीती रात भी दोनों के बीच कहा सुनी हुई थी और जब सुबह वह धीरज को जगाने गए तो देखा की दरवाजा अंदर से बंद था और धीरज फांसी के फंदे से झूल रहा था।
यह भी पढें – दिल्ली: कमल हासन के खिलाफ हिंदू सेना LG को भेजी अर्जी
बता दें कि यह घटना तीन मंजिला इमारत में घटी है। इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर महा सिंह और उनकी पत्नी और उनकी मां रहती है। वहीं उनका छोटा बेटा बीएसए में ओटी असिस्टेंट है और वो अपनी पत्नी ज्योति के साथ पहले मंजिल पर अपने दो बच्चों के साथ रहता हैं और धीरज और उसका परिवार दूसरी मंजिल पर रहता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के कारणों का पता लगा रही है।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमें Twitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।