Saturday, January 11, 2025
Homeअन्यकोरोना पर अरविंद केजरीवाल तीन महिने में लगेगी पूरी दिल्ली को वैक्सीन

कोरोना पर अरविंद केजरीवाल तीन महिने में लगेगी पूरी दिल्ली को वैक्सीन

नेहा राठौर

देश में कोरोना का कहर एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है। इस बीच दिल्ली मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, स्वास्थ्य सचिव समेत कई लोगों बड़े अधिकारियों के साथ एक बैठक की। मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली में वैक्सीनेशन को अब युद्ध स्तर पर बढ़ाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा की कोरोना पर काबू पाने के लिए अब ढिलाई की नहीं, सख्ती बरतने की जरूरत है। अब से हर दिन दिल्ली में सवा लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी और इसके लिए दिल्ली में एक हज़ार केंद्र बनाए जाएंगे। सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे तक वैक्सीन लगाई जाएगी।

कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने केंद्र से 18 साल से अधिक उम्र वाले हर व्यक्ति को टीका लगाने की सिफारिश की भी है। उन्होंने बताया कि आने वाले तीन महिने में पूरी दिल्ली को टीका लगाने की योजना तैयार की गई है। लोगों को घबराना की कोई जरूरत नहीं है। दिल्ली सरकार वो सभी जरूरी कदम उठा रही है जिनसे कोरोना पर काबू पाया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में ट्रैकिंग, ट्रेसिंग और होम आइसोलेशन को सख्ती से लागू करने के आदेश दे दिए गए है। मास्क और सोशल डिस्टनसिंग पर भी सख्ती की जा रही है।

यह भी देखें – देश में एक साल के अंदर खत्म होंगे टोल प्लाजा: नितिन गडकरी

इस कॉन्फ्रेंस में राजधानी में कोरोना के दैनिक मामलों में उछाल को देखते हुए, दिल्ली से स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से सतर्क रहने, सुरक्षा नियमों का पालन करने और शहर में महामारी की स्थिति को लेकर लापरवाही न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि दिल्ली की स्थिति फिर भी बाकि राज्यों के मुकाबले काफी काबू में है।  

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमेंTwitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments