नरेश तोमर, हरिद्वार, कोतवाली : हरिद्वार पुलिस के हाथ आज बड़ी कामयाबी लगी, हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया भांडाफोड़| कई दिनों से शहर के आस पास के इलाको में आये दिन चोरी की घटनाओ को अंजाम देने वाले वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को किया गिरफ्तार किया गया हैं ,चोरों के पास से 14 मोटर साइकल बाइक बरामद की गयी हैं हरिद्वार के कई थाना क्षेत्रों में बाइक चोरी की थी|
यह भी पढ़े: कुंभ मेला स्नान के बहिष्कार की दी चेतावनी
एसएसपी हरिद्वार ने प्रेस वार्ता के दौरान घटनाओं का खुलासा किया हे मोके से चार चोरो को रंगे हाथो पकड़ा हैं चारो आरोपियों ने बाइक चोरी की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की हैं चोरो से टोटल 14 बाइक बरामद हुई हैं जिसमें से 3 बाइक सही सलामत और 11 बाइक के पार्ट अलग – अलग कर बेचा गया, पकड़े गए चारो आरोपियों का पुराना अपराधिक रिकार्ड भी कई थानों में दर्ज हैं एसएसपी ने बताया की आगे इन्वेस्टिगेशन जारी हैं|
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनलअपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे।