-ऋषभ दुआ
पूरी दिल्ली में इन दिनों अतिक्रमण विरोधी मुहिम चल रही हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में सामान को भी जब्त किया जा रहा हैं और सामान छुड़वाने की कीमतों में इजाफा भी किया जा रहा हैं। जमुनापार के बाद, साउथ दिल्ली में भी जब्त किये गए सामान को छुड़वाने की कीमतों में इजाफा कर दिया गया हैं।
हॉकर को पहले जहां 300 रुपये देने होते थे, वहां अब उसे 600 रुपये देने होंगे। वहीं दुकानदारों को 600 की जगह 1000 रुपए, वाहनों के लिए 3750 से बढ़ाकर 10,000, बगैर लाइसेंस की रेहड़ी के लिए 1225 की जगह 2500, जूस की रेहड़ी के लिए 1500 की बजाए 3000 और वाटर ट्रॉली के लिए 7500 रुपये के जुर्माने को बढ़ाकर अब 15 हज़ार रुपये कर दिया गया है।
इसके अलावा किलो के हिसाब से जब्त किए जाने वाले सामान की जुर्माना राशि में भी बढ़ोतरी की गई हैं। 40 किलो तक सामान के लिए 150 रुपये से बढ़ाकर राशि 300 रुपये करदी गयी हैं। 100 किलो तक के सामान के लिए 300 की जगह 800 रुपये, 500 किलो तक के लिए 450 की जगह 1000 रूपए और 500 किलो से ज्यादा वज़न के सामान की राशि को भी 750 से बढ़ाकर 2000 रूपए कर दिया गया हैं। जमुनापार और साउथ दिल्ली के बाद अब बाकी जगहों में भी जब्त किये गए सामान को छुड़वाने की कीमतों में इजाफा होने की उम्मीद हैं।