Amritpal Arrest: वारिस पंजाब डे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को 37 दिनों की तलाश के बाद 23 अप्रैल गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद गुरुवार (27 अप्रैल) को उनके परिवार के सदस्य उनसे मिलने जेल पहुंचे. अमृतपाल के चाचा ने डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में उनसे मुलाकात की. अमृतपाल सिंह के चाचा सुखचैन सिंह के साथ वारिस पंजाब डे संगठन से जुड़े 9 अन्य बंदियों के परिवार के 12 सदस्यों ने भी मुलाकात की. दरअसल, अमृतपाल सिंह को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत गिरफ्तार किया गया और उन्हें असम ले जाया गया.