Friday, September 20, 2024
HomeखेलDelhi Jantar Mantar : हरियाणा से पहलवानों के समर्थन में उठी आवाज......

Delhi Jantar Mantar : हरियाणा से पहलवानों के समर्थन में उठी आवाज… कई खाप, महिला संगठन और संयुक्त किसान मोर्चा पहुंचेंगे जंतर-मंतर

 

Wrestlers Protest Update: दिल्ली के जंतर-मंतर पर स्टार रेसलर विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक सहित कई पहलवानों का धरना जारी है. ये पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. हरियाणा की कई खापों, महिला संगठनों और संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने भी पहलवानों के विरोध में शामिल होने की घोषणा की है. पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.

जींद की प्रसिद्ध कंडेला खाप के प्रमुख ओम प्रकाश कंडेला ने कहा कि पहलवान पूरे देश के होते हैं और पहलवान की कोई जाति, धर्म और क्षेत्र नहीं होता. “अपनी बेटियों और उनके भविष्य के लिए हम शुक्रवार (28 अप्रैल) को दिल्ली पहुंचेंगे और पहलवानों के विरोध में शामिल होंगे. खापों ने हमेशा खिलाड़ियों का समर्थन किया है और बृजभूषण शरण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने तक हम उनके साथ बैठेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments