लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के 4 शूटर गिरफ्तार
पंजाब पुलिस की एजीटीएफ (Anti Gangster Task Force) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के 4 शूटरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। AGTF को उनके पास से पिस्टल और कारतूस भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तार शूटरों के खिलाफ पंजाब में कई संगीन मामले दर्ज हैं।
डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के 4 शूटरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से छह पिस्टल और 26 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है और उनके खिलाफ पंजाब और हरियाणा में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। शूटरों को विरोधी गैंग के सदस्यों को नुकसान पहुंचाने का काम सौंपा गया था। डीजीपी के मुताबिक जांच के दौरान और खुलासे होने की उम्मीद है।
Comments are closed.