सिरसा महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष एवं गांव ख्योवाली की सरपंच रीना बीरट ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर व उनकी धर्मपत्नी अवंतिका माकन तंवर पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाते हुए उनके लिए ईश्वर से सदबुद्धि देने के लिए हवन यज्ञ किया। उन्होंने पार्टी को अशोक तंवर की और से कमजोर करने व गुटबाजी फैलाने के आरोप भी लगाए है। रीना बिरट ने कहा कि मेरे से पहले सिरसा की कांग्रेस महिला अध्यक्ष शिल्पा वर्मा को जब एक दो वर्ष पहले उनके पद से हटाया था तो सिरसा में एक कार्यक्रम में अवतिंका माकन तंवर ने मुझे फोन करके शिल्पा वर्मा को स्टेज से हटाने की बात कही थी। मैं नहीं मानी तो मेडम मेरे व मरे पति के खिलाफ हो गई जिस कारण अब मुझे भी पद से हटाया है। रीना बीरट ने कहा कि कुछ समय पहले रात्रि के समय मेरे घर मैडम ने गुंडे भी भेजे थे मैंने पार्टी की बदनामी न हो इस कारण पुलिस में शिकायत नहीं है। बीरट ने कहा कि मैंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भपुेंद्र सिंह हुड्डा का कार्यक्रम में भाग लिया था मैडम इस कारण नाराज हुई उसी कारण डा अशोक तंवर नाराज हुए। उन्होंने कहा कि वह पार्टी में रहकर अपनी आवाज उठाएगी । उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सिरसा में पूर्व सांसद चौ रणजीत सिंह पुतले डा अशोक तंवर की सिरसा कोठी से फोन क रके फूंका गया है जिससे पार्टी में गुटबाजी फैल रही है और पार्टी कमजोर हो रही है।