दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में शुक्रवार को एक युवती पर धारदार हथियार से हमला हुआ जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती का नाम सपना है जो अपने मां- बाप के साथ मंगोलपुरी के टी ब्लॉक में रहती है। युवती की उम्र १८ साल है और वह १२ वीं की छात्रा है। घटना सुबह ९ बजे की है, जिस वक्त युवती पर हमला हुआ वह घर में अकेली थी। उसके मां – बाप जो एमसीडी में कर्मचारी है काम पर गए हुए थे। अज्ञात हमलावर ने युवती को घर में अकेला पाकर धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर तेज वार किया, जिससे युवती बुरी तरह जख्मी हो गई। घर आये सपना के रिश्तेदारों ने फर्श पर बेहोश पड़ी सपना को घायल अवस्था में मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया । जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। अज्ञात हमलावर का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस हमलावर की तलाश में है।इस घटना से मंगोलपुरी इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है । जिस तरह से धारदार हथियार से गर्दन पर हमला हुआ उसे स्थानीय लोग ब्लेड मैन की आशंका से खौफ में है। क्योंकि इसके पहले भी मंगोलपुरी इलाके में एक युवती पर धारदार हथियार से हमला किया गया था।