Monday, January 13, 2025
Homeमनोरंजनबाजीराव मस्तानी जल्द ही बड़े परदे पर

बाजीराव मस्तानी जल्द ही बड़े परदे पर

बड़े पर्दे पर निर्देशक संजय लीला  भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो गया है वैसे तो निर्देशक संजय लीला भंसाली को भव्यता  को पर्दे पर उतारने  के लिए जाना जाता है। ट्रेलर में कुछ ऐसे यादगार डायलॉग्स है   तूफानी दरिया से बगावत  कर जाए वो इश्क़ है, जो भरे दरबार में जो दुनिया से लड़ जाए  वो इश्क़ है, जो महबूब  को देखे  और खुद को भूल जाए वो इश्क़ है

फिल्म की नायकिा दीपिका पादुकोण का कहना है की मैंने पहेली बार इस फिल्म का ट्रेलर देखा। देखने के बाद उन्होंने कहा ये मेरे लिए एक मूवी नहीं बल्कि एक एक्सपीरियंस है। इस वक़्त मै इतनी इमोशनल हूँ की शायद अभी रो दूंगी दीपिका ने आगे कहा फिल्म ‘राम लीला’ में काम करते वक़्त मुझे लग रहा था कि वो मेरे करियर की सबसे बड़ी फिल्म होगी मगर ‘बाजीराव मस्तानी’ में काम करते हुए समझ में आया की राम लीला में काम करना अनजाने में इस फिल्म की तैयारी करने जैसा था

रणवीर इस फिल्म में 18वी सदी के मराठा योद्धा पेशवा बाजीराव् का किरदार निभाया है जबकि प्रियंका चोपड़ा,बाजीराव  की पत्नी काशीबाई  की भूमिका निभाई है। अब देखना  ये है की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है और दीपिका, प्रियंका, और रणवीर सिंह कितना अपने फैंस की उमीदो पर खरा उतरते है यह फिलम बड़े पर्दे पर 18 दिसम्बर की रिलीज़ होगी

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments