Monday, December 30, 2024
Homeप्रदेशकर चोरीः जेटली वैश्विक सहयोग बढ़ाने के पक्ष में

कर चोरीः जेटली वैश्विक सहयोग बढ़ाने के पक्ष में

नयी दिल्ली  वित्त मंत्री अरण जेटली ने राजस्व आसूचना एजेंसियों से कर चोरी और तस्करी पर लगाम लगाने के लिए अपने समकक्ष वैश्विक इकाइयों के साथ सहयोग बढ़ाने का आह्वान करते हुए कहा कि मुक्त व्यापार का मतलब उचित व्यापार भी होना चाहिए।

मंत्री ने कहा कि हालांकि पिछले कुछ वर्षों में गैरकानूनी वित्तीय गतिविधियों के लिए राजकोषीय प्रोत्साहन कम हुआ है और राजस्व आसूचना अधिकारियों को ‘‘कर चोरी और तस्करी’’ पर नियंत्रण के लिए वैश्विक सहयोग अवश्य बढ़ाना चाहिए। दूसरे क्षेत्रीय सीमाशुल्क प्रवर्तन सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि कर चोरी और परिवर्जन पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम जरूरी हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ‘मुक्त व्यापार उचित व्यापार’ रहे।


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments