Wednesday, January 15, 2025
Homeप्रदेशहत्या से पहले सुनंदा से जोर-जबरदस्ती हुई थी

हत्या से पहले सुनंदा से जोर-जबरदस्ती हुई थी

दिल्ली  ।    पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक सुनंदा पुष्कर की हत्या से पहले उसके साथ जोर-जबरदस्ती करने की बात सामने आ रही है। पुलिस सूत्रों के सुनंदा के शरीर के कई हिस्सों पर दांत काटने के निशान मिले हैं। पुलिस के अनुसार सुनंदा पुष्कर के शरीर पर इस तरह के ज्यादा निशान मौत से बारह घंटे से लेकर चार दिन पुराने हैं। पुलिस के
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया शशि थरूर के निजी कर्मचारी नारायण सिंह ने पुलिस को बताया है कि घटना वाले दिन और इससे एक दिन पहले सुनंदा से मिलने के लिए सुनील साहब नाम का एक आदमी गया था। पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के रहने वाले नारायण सिंह से थरूर और सुनंदा के बीच उन दिनों कैसे रिश्ते थे के बारे में भी पूछताछ की। नारायण ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन दिनों थरूर और सुनंदा के बीच किसी लडम्की को लेकर आपसी कहासुनी हुई थी। जिस वजह से सुनंदा पुष्कर ने होटल में जाने के एक दिन बाद ही अपना कमरा बदल लिया था। इस दौरान वो सुनील साहब से ज्यादातर अपनी बात साझा करती थीं।   अनुसार सुनंदा पुष्कर की मौत किसी बीमारी की वजह से नहीं हुई है। हत्या के कुछ समय पहले तक सुनंदा पुष्कर पूरी तरह से फिट थी। ऐसे में शरीर पर दांत काटने के निशान और कई जगह गहरे जख्म सुनंदा के साथ जोर-जबरदस्ती के बाद हत्या किए जाने के निशान मिले हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments