Friday, January 3, 2025
Homeप्रदेशस्वामी विवेकानंद मेरे लिए प्रेरणा के स्रोतः मोदी

स्वामी विवेकानंद मेरे लिए प्रेरणा के स्रोतः मोदी

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आज उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह उनके लिए प्रेरणा के स्रोत हैं और उनके विचारों ने उन्हें (मोदी को) गहराई तक प्रभावित किया है। स्वामी विवेकानंद को शत शत प्रणाम करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘स्वामी विवेकानंद महान विचारकों में से एक माने जाते हैं और उनकी प्रेरणा का प्रकाश भारत के संदेश को विश्व तक पहुंचाता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘स्वामी विवेकानंद मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से प्रेरणा के स्रोत हैं, जिनके विचारों और आदर्शों ने मुझे गहराई तक प्रभावित किया है।’’ प्रधानमंत्री ने आह्वान किया कि हम भारत की प्रगति में युवाओं को एकीकृत करने में कोई कसर नहीं छोड़ें और पूरे राष्ट्र में युवा आधारित विकास सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद की उन महत्वपूर्ण बातों और विचारों को आपस में साझा करिए जिन्होंने आपको प्रभावित किया है।


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments