नई दिल्ली। श्वसन तंत्र के निचले हिस्से में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी की हालत स्थिर है और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। सर गंगाराम अस्पताल के प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर अजय स्वरूप ने कहा, ‘‘उनकी हालत स्थिर है और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।’’ 68 वर्षीय कांग्रेस अध्यक्षा को गुरुवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्हें श्वसन तंत्र संबंधी संक्रमण था और सांस लेने में कुछ तकलीफ हो रही थी। गांधी अस्पताल के श्वसन चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अरूप कुमार बसु की देखरेख में यहां भर्ती हैं।