Friday, October 11, 2024
Homeप्रदेशसुनंदा मामले में 3-4 दिन इंतजार करें: बस्सी

सुनंदा मामले में 3-4 दिन इंतजार करें: बस्सी

नई दिल्ली दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने आज कहा कि सुनंदा पुष्कर मौत मामले में वह तीन-चार दिन में कुछ ‘ठोस जानकारी’ मुहैया करने में सक्षम होंगे। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने सुनंदा के पति शशि थरूर के घरेलू सहायक से पूछताछ की है। बस्सी ने बताया कि विशेष जांच टीम अब मामले के तमाम पहलुओ पर गौर कर रही है। सुनंदा पुष्कर की मौत से दो दिन पहले एक रहस्मय व्यक्ति के उनसे मुलाकात करने के बारे में मीडिया में आई खबरों के सिलसिले में किए गए सवालों का जवाब देते हुए पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘‘कई चीजें होंगी और बेशक कई बार आपको अहम सूचना नहीं मिल सकती है, इसलिए कुछ समय इंतजार करना बेहतर होगा और जब हमें कोई ठोस जानकारी मिलेगी, हम उसे आपके साथ साझा करेंगे।’’  बस्सी ने कहा कि वह तीन-चार दिन में कुछ ठोस जानकारी मुहैया करने में सक्षम होंगे। उन्होंने आज दोपहर यहां पुलिस मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘सामान्य रूप से, एसआईटी जांच पर आगे बढ़ेगी और वे इसमें हुई प्रगति से समय-समय पर मुझे अवगत कराएंगे। जैसे ही मुझे कुछ प्रासंगिक जानकारी मिलेगी मैं साझा करूंगा, मैं निश्चित रूप से ऐसा करूंगा। तीन चार दिन इंतजार करिए और मैं आपको ब्योरा दूंगा तथा सारे सवालों का जवाब दूंगा।’’ एसआईटी ने गुरुवार को थरूर के घरेलू नौकर से कुछ खास बातों के बारे में पूछताछ की जैसे कि सुनंदा की मौत से 48 घंटे पहले किन लोगों ने उनसे मुलाकात की थी और उनके शरीर पर मौजूद चोट के निशान के बारे में भी। दिल्ली पुलिस ने सुनंदा की मौत के सिलसिले में एम्स की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मंगलवार को आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का एक मामला दर्ज किया था। रिपोर्ट के मुताबिक सुनंदा की मौत अस्वभाविक थी और जहर के चलते हुई थी। मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments