नई दिल्ली। सरकार ने आज बताया कि लड़ाकू विमान की खरीद के लिए किसी भी देश के साथ किसी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किये गए हैं। लोकसभा में समेधानंद सरस्वती के प्रश्न के उत्तर में मनोहर पर्रिकर ने कहा कि स्टिल्थ प्रौद्योगिकी से लैस लड़ाकू विमान की खरीद के बारे में रूस के साथ कोई भी समझौता अटका हुआ नहीं है।
मंत्री ने कहा कि रूसी संघ के साथ बहुउद्देश्यीय विमान का डिजाइन, विकास और उत्पादन आदि के लिए अंतर सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किये गए हैं। पर्रिकर ने कहा, ”लड़ाकू विमान की खरीद के लिए किसी भी देश के साथ किसी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किये गए हैं।