लखनऊ । नोएडा विकास प्राधिकरण के इंजीनियर-इन-चीफ यादव सिंह के यहां आयकर विभाग के छापों के बारे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि आयकर विभाग की रिपोर्ट आने के बाद कोई कार्रवाई की जाएगी। अखिलेश ने यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं द्वारा यादव सिंह के खिलाफ कार्रवाई को लेकर किये गये सवाल के जवाब में कहा, ‘‘आयकर रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। सरकार को आयकर विभाग की रिपोर्ट का इंतजार है।’’ उल्लेखनीय है कि यादव सिंह की पत्नी कुसुमलता की कंपनी के साझेदारों और एक अन्य कंपनी के यहां पडे आयकर छापों में बड़ी मात्रा में नकदी, सोना और हीरा तथा लाकर बरामद हुए।