मोदी की अध्यक्षता वाले जलवायु पैनल की बैठक कल
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले पुनर्गठित उच्च स्तरीय जलवायु पैनल की पहली बैठक कल होगी और इसकी अध्यक्षता खुद मोदी करेंगे। इस बैठक के दौरान जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय कार्य योजना की समीक्षा की जाएगी। पर्यावरण मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘बैठक के एजेंडे में पर्यावरण से संबंधित सभी कार्यक्रमों और मिशनों की समीक्षा किया जाना भी शामिल है तथा इस बात पर भी चर्चा की जाएगी कि जलवायु परिवर्तन की समस्याओं से कैसे निपटा जाए।’’ प्रधानमंत्री की जलवायु परिवर्तन परिषद का गठन पूर्ववर्ती संप्रग सरकार ने 2007 में किया था जिसे हाल ही में सरकार ने पुनर्गठित किया है और इसमें से पूर्व सदस्य सुनीता नारायण और रतन टाटा को हटा दिया था। पैनल का कार्य जलवायु परिवर्तन पर तैयार कार्य योजना का राष्ट्रीय स्तर पर समन्वय करना भी है। अठारह सदस्यीय इस पैनल में पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, जल संसाधन मंत्री उमा भारती, कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, शहरी विकास मंत्री एम वैंकेया नायडू, विज्ञान एवं तकनीक मंत्री जीतेंद्र सिंह और कोयला मंत्री पीयूष गोयल शामिल हैं। प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव नृपेंद्र मिश्र इस पैनल के संयोजक सदस्य हैं। इसमें पूर्व प्रशासनिक अधिकारी व जलवायु विशेषज्ञ जे एम मोस्कर भी शामिल हैं। इसके अलावा कई अन्य पर्यावरणविद व अधिकारी इस पैनल के सदस्य हैं जिनमें टेरी के अध्यक्ष आर के पचौरी, उर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) के प्रमुख अजय माथुर, अर्थशास्त्री नितिन देसाई, सेवानिवृत्त अधिकारी चंद्रशेखर दास गुप्ता और इत्यादि शामिल हैं।
Comments are closed.