साध्वियों के साथ यौन शोषण मामले में आरोपी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम इन्सां को अदालत में कल, मंगलवार को फिर हाजिर होना होगा। प्रैसवार्ता को मिली जानकारी के अनुसार डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम इन्सां सोमवार सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर कडी सुरक्षा के बीच कोर्ट पहुंचे और वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए। न्यायालय में चली कार्रवाई के दौरान आरोपी पक्ष के वकीलों द्वारा की जा रही बहस पूरी नहीं हो पाई। इसी के चलते सीबीआई की पंचकूला स्थित विशेष अदालत के न्यायाधीश ने आगामी कार्रवाई के लिए कल, 24 मार्च की तारीख्र निर्धारित की है। उल्लेखनीय है कि विगत 21 मार्च को मामले में आरोपी डेरा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम इन्सां की ओर से उच्च न्यायालय में दायर याचिका का हवाला देते हुए अंतिम बहस की कार्रवाई शुरू न करने की गुहार सीबीआई अदालत में लगाई थी। अदालत ने याचिका को खारिज करते हुए अंतिम बहस शुरू करवाई। इसके बाद सीबीआई ने अपनी बहस की कार्रवाई पूर्ण कर ली। आरोपी पक्ष के वकीलों द्वारा बहस के लिए सोमवार, 23 मार्च की तारीख निर्धारित की गई थी। सोमवार दोपहर बाद अदालत की कार्रवाई शुरू हुई। सुनवाई के दौरान यौन शोषण के आरोपी डेरामुखी गुरमीत राम रहीम के वकील की ओर से बहस शुरू की गई। करीब साढ़े चार बजे तक चली सुनवाई के दौरान बहस पुरी न होने के कारण अदालत ने आगामी कार्रवाई के लिए मंगलवार 24 मार्च फिर हाजिरी के आदेश दिए है। ज्ञातव्य हो कि यह मामला अंतिम बहस पर है और दोनो तरफ की बहस की कार्रवाई पूरी होने के बाद अदालत अपना निर्णया सुना सकती है।