Monday, September 16, 2024
Homeअपराधबुजुर्गों के लिए बेदर्द दिल्ली, बुजुर्ग महिला की गला दबाकर ह्त्या (Unrelenting...

बुजुर्गों के लिए बेदर्द दिल्ली, बुजुर्ग महिला की गला दबाकर ह्त्या (Unrelenting Delhi for the elderly, the elderly woman’s strangulation murder)

 

दिल्ली में आये दिन बुजुर्गों की हत्याएं हो रही है. नयी घटना दिल्ली के उत्तर पश्चिम इलाके के मॉडल टाउन थाना क्षेत्र न्यू गुप्ता कॉलोनी की है  जहां 50 साल की बुजुर्ग महिला कुसुम को बदमाशों ने लूट के बाद गला दबाकर ह्त्या कर दी।

न्यू गुप्ता कॉलोनी  में बुजुर्ग महिला अपने बेटे के साथ रहती थी ,जो निजी काम से पिछले आठ दिनों से चेन्नई गया हुआ था। कुसुम की सरकारी राशन की दुकान है ,जिनसे घर का खर्च चलता था। रविवार को शाम 6 बजे घर में वृद्ध महिला को अकेली पाकर बदमाशों ने लूटपाट की और उनपर हमला किया. घटना के बाद पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी । खबर मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने कुसुम को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस अज्ञात लोंगो के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को तलाश कर रही है, घर के नौकर से भी पूछताछ की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments