Wednesday, January 15, 2025
Homeअपराधबहु और बेटे के तलाक के जंग में पिस रहे हैं घरवाले

बहु और बेटे के तलाक के जंग में पिस रहे हैं घरवाले

उत्तरी दिल्ली,( विकास कुमार) : सास बहु का झगडा हिंदुस्तान में कोई नया नहीं है| अगर नया है तो यह की वजीरपुर में सास बहु के बीच  के इस झगडे ने अब तेजाब वार का रूप ले लिया है| खास बात यह है कि पिछले तीन महीने में इस वार में दोनों ही पक्षों पर तेजाबी हमले हो चुके हैं और दोनों ही पक्षों पर हमले का मुकदमा भी दर्ज हो चूका है |

वजीरपुर जेजे कालोनी के इ ब्लोक के 237 नंबर माकन में राजकुमारी का परिवार रहता है| राजकुमारी के परिवार में उसके अलावा तीन बेटे और तीन बेटियां हैं| इनमे से एक तलाकशुदा बेटी रीना और दो बेटे राजेश, राकेश और राजेश कि पत्नी पूनम इस 25 गज के मकान में रहते हैं | पूनम और राजेश के बीच कोर्ट में मेंटेनेंस को लेकर विवाद चल रहा है | 26 जनवरी 2016 को राजकुमारी और उसकी बेटी रीना ने भारतनगर थाने में शिकायत दी थी की पूनम, उसके भाई अरुण और अरुण के दोस्तों में मिल कर उन दोनों की पिटाई कर दी और उन पर तेजाब डाल दिया| तेजाब से रीना के चेहरे और छाती पर चोटें आ गई थी जबकि राजकुमारी का पैर भी झुलस गया था| इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था जिसमे से अरुण और उसका एक साथी फ़िलहाल जेल के सलाखों के पीछे हैं|

इस मामले के तीन महीने बाद इसी इलाके में रहने वाली पूनम कि भाभी और अरुण की पत्नी राखी ने पुलिस को शिकायतदी दी  कि 21 अप्रैल को राजकुमारी, उसकी बेटी रीना, बेटा सुशील और राजेश ने मिल कर उस पर तब पीछे से तेजाब फेंक दिया, जब वह अपने बेटे को स्कूल से लाने के लिए रिक्शे  का इंतजार कर रही थी | इस मामले में भी पुलिस ने इनचारो  के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है| फ़िलहाल ये सभी पुलिस के पकड़ से दूर हैं |

वहीँ पुलिस का इन दोनों मामलों में कहना है कि दोनों ही मामले में तेजाब का इस्तेमाल तो हुआ है| मगर दोनों ही मामलों में उन पर तेजाब डाला गया है या दुसरे को फंसाने के लिए खुद से ही डाल लिया गया है, पुलिस हर एंगल से जाँच में जुटी है|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments