Friday, October 11, 2024
Homeअपराधपुलिस लाकअप में आरोपी ने की खुदकुशी

पुलिस लाकअप में आरोपी ने की खुदकुशी

धुबड़ी। नीचले असम के धुबड़ी जिलांतर्गत हाटसिंगीमारी के खारुबंधा पुलिस चौकी में लाकअप में बंद एक आरोपी ने बीते कल गुरुवार की रात खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान अनारूल इस्लाम के रूप में की गई है। घटना को लेकर पूरे इलाके में उत्तेजना व्याप्त है। लोगों ने पुलिस चौकी और इलाके से गुजरने वाले रास्ते पर को जाम कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।सूत्रों ने बताया कि बीते तीन दिन पहले अनारूल ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। जिसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पुलिस की गफलती के चलते ही आरोपी ने लाकअप के अंदर खुदकुशी की है। लोगों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments