Saturday, November 2, 2024
Homeप्रदेशनौसेना के विध्वंसक विशाखापत्तनम का हुआ जलावतरण

नौसेना के विध्वंसक विशाखापत्तनम का हुआ जलावतरण

मुंबई। भारतीय नौसेना ने पी15-बी परियोजना के तहत सोमवार को पहले स्टील्थ विध्वंसक विशाखापत्तनम का जलावतरण किया। युद्धपोत का जलावतरण नौसेना प्रमुख आरके धवन की पत्नी मीनू धवन ने किया। एडमिरल धवन और नौसेना तथा मझगांव डॉक्स लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर मौजूद थे। इस जंगी जहाज की लंबाई 163 मीटर है और इसका उत्प्लावन 7,300 टन है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments