Tuesday, September 10, 2024
Homeअपराधनन गैंगरेप मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट

नन गैंगरेप मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली।पश्चिम बंगाल में 72 वर्षीया नन के साथ हुए गैंगरैप को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एक नोटिस जारी करके राज्य सरकार से इस मामले में एक रिपोर्ट मांगी है । यहां आज जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार एनएचआरसी ने राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी करके उनसे दो सप्ताह के भीतर इस मामले में रिपोर्ट मांगी है।
आयोग ने राज्य के नदिया जिले के एक गांव में 14 मार्च को एक कॉन्वेंट के भीतर सात डकैतों के गिरोह द्वारा 71 वर्षीय नन का सामूहिक बलात्कार किए जाने की घटना संबंधी मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किए हैं। आयोग ने मीडिया रिर्पोटों का संज्ञान लेते हुए कहा है कि अगर मीडिया रिर्पोट पर विश्वास किया जाए तो यह पीड़िता के मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है।
इस मामले में सीआईडी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जिले के पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विश्वसनीय सूचना देने वाले व्यक्ति को एक लाख रूपए का इनाम देने की घोषणा की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments