नगांव। मध्य असम के नगांव जिलांतर्गत आमनी के मोवामारी इलाके से पुलिस ने आज शुक्रवार की तड़के तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। तीनों की पहचान बिलालुद्दीन हुसैन, रकिबुल हैसन और मजिबुर रहमान क रूप में की गई है। पुलिस तीनों से गहन पूछताछ कर रही है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आज तड़के तीनों वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस तीनों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनका संबंध अंतर्राज्यीय वाहन चोरों के नेटवर्क के साथ संबंध तो नहीं है। सूत्रों ने बताया कि तीनों की तलाश पुलिस को काफी समय से थी।