Thursday, November 7, 2024
Homeअपराधडीटीसी बस ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या, नहीं चलेगी डीटीसी बसें

डीटीसी बस ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या, नहीं चलेगी डीटीसी बसें

नई दिल्ली दिल्ली में रोड रेज के मामले में डीटीसी ड्राइवर की हत्या के बाद रविवार को परिवहन मंत्री गोपाल राय को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। मृतक चालक के परिजनों से मिलने पहुंचे गोपाल यादव का लोगों ने घेराव किया। वहीं, डीटीसी ड्राइवर यूनियन ने सोमवार को हड़ताल का ऐलान किया है। इस घटना के विरोध में ड्राइवरों की यूनियन ने कहा है कि वे सोमवार को बसें नहीं चलाएंगे। यूनियन ने दिल्ली सरकार ने मांग की है ड्राइवर की हत्या करने वाले लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। गौरतलब है कि रविवार सुबह करीब 9:30 बजे कर्मपुरा से बहादुरगढ़ जाने वाली डीटीसी की बस मुण्डका इलाके में एक मोटरसाइकल से टच हो गई, जिसके बाद मोटरसाइकल सवार शख्स ने बस ड्राइवर (40) को इतना पीटा कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ड्राइवर दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ का रहने वाला था। वारदात के बाद मोटरसाइकल सवार फरार हो गया। बताया जा रहा है कि पहचान ना हो पाने की वजह से पुलिस अभी तक आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments